khatushyam-img

श्री खाटू श्याम यात्रा समिति, रोहतक

Upcoming Events

श्री खाटू श्याम जी 22वीं धर्मिक दर्शन बस यात्रा

तारीख: 23-24 अगस्त 2025 (शनिवार-रविवार)

यात्रा कार्यक्रम: 23 अगस्त
सुबह 7:00 बजे – रोहतक वैश्य महिला कॉलेज, झज्जर रोड से प्रस्थान
11:00 बजे – दादी रानी सती के दर्शन
1:00 बजे – सालासर बालाजी के लिए प्रस्थान
सालासर बालाजी दरबार दर्शन
5:00 बजे – खाटू धाम के लिए प्रस्थान
8:00 बजे – द्वारकेश भवन (नजदीक तोरण द्वार) में डिनर व रात्रि विश्राम

24 अगस्त
सुबह 6:00 बजे – निशान यात्रा धर्मशाला से खाटू श्याम जी मंदिर तक एवं दर्शन
दर्शन के बाद नाश्ता
11:00 बजे – रोहतक के लिए प्रस्थान
रिद्धि-सिद्धि रेस्टोरेंट में लंच
रात 8:00 बजे – रोहतक आगमन


भोजन व्यवस्था:
✔ 23 अगस्त –
• नाश्ता व दोपहर का भोजन (लंच): यात्री स्वयं करेंगे
• रात्रि भोजन (डिनर): समिति की ओर से

✔ 24 अगस्त –
• नाश्ता और दोपहर का भोजन (लंच): समिति की ओर से

नोट:
यात्रा के दौरान स्थानीय ऑटो का किराया यात्री स्वयं देंगे।
सेवा शुल्क में केवल AC बस, AC धर्मशाला और 3 समय का भोजन (जैसा ऊपर उल्लेखित है) शामिल है।

सेवा शुल्क: ₹2000/- प्रति यात्री

बुकिंग हेतु संपर्क करें: 9729701634

आओ, मिलकर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाएं
सीट सीमित – जल्द बुक करें!

Please Pay Your Donation At Our

  गरीबो की सहायतार्थ हेतु मात्र 100/- प्रतिमाह से समिति के मासिक सदस्य बनकर पुण्य के भागीदार बन सकते है।   गरीबो की सहायतार्थ हेतु मात्र 100/- प्रतिमाह से समिति के मासिक सदस्य बनकर पुण्य के भागीदार बन सकते है।   गरीबो की सहायतार्थ हेतु मात्र 100/- प्रतिमाह से समिति के मासिक सदस्य बनकर पुण्य के भागीदार बन सकते है।   गरीबो की सहायतार्थ हेतु मात्र 100/- प्रतिमाह से समिति के मासिक सदस्य बनकर पुण्य के भागीदार बन सकते है।

समिति द्वारा निर्धारित भोजनालय

View Location
View Location
View Location
View Location
View Location
View Location
charity-images

समिति द्वारा इक्कठा किया गया दान आप ही के माध्यम से किसी जरूरतमंद तक पहुंचता है जिसका पूरा श्रेय और पुण्य लाभ आप को ही मिलता है।

Video Showcase

Explore our work and impact through these inspiring videos.
Witness the stories of hope, transformation, and community coming together.

Make sure your sound is turned on! (click the play button below to get started)

Past Yatra

Gallery

FOLLOW On