जय श्री श्याम! जय श्री बालाजी!

श्री खाटू श्याम यात्रा समिति की नींव हरियाणा राज्य के सुप्रसिद्ध शहर रोहतक के रहने वाले 7 मित्रो श्री अनिल गोयल, श्री सचिन जैन, श्री आशीष बंसल, श्री रविंद्र शर्मा, श्री शुभम जैन, श्री रोहित जैन और श्री गौरव जैन जी के द्वारा 27 मार्च 2018 को एकादशी वाले दिन श्री खाटू धाम में बाबा श्याम जी द्वारा निस्वार्थ भावना से प्रेरित होकर रखी गई थी उसी दिन समिति के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि समय-समय पर श्री खाटू श्याम जी व श्री सालासर बालाजी जी के लिए बस का आयोजन करते रहेंगे और गरीबों व ज़रूरतमंद व्यक्तियों के लिए मुफ्त भोजन, शिक्षा, आवास व चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाये।

हमारे इस संकल्प में बहुत से समाजसेवी हमारे साथ जुड़े और हमारी समिति के सदस्य बने। और श्याम बाबा की कृपा से 5 अगस्त 2021 को समिति ने 5 नए सदस्यो के साथ अपने 100 सदस्य पूरे कर लिए। आज समिति अपने 300 से ज्यादा सदस्यो के साथ समाज सेवा में कार्यरत है । समिति की मुख्य प्रणाली में 6 एवम कार्यप्रणाली में 50 श्याम भक्त कार्यरत है जिनका मुख्य कार्य समिति से जुड़े सभी व्यक्तियों को समिति द्वारा समय समय पर किए जाने वाले कार्यक्रमों की सूचना देना और समिति के उद्देश्यो से अवगत करवाना है।

भक्तो की श्याम दर्शन की तृष्णा को देखते हुए बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए समिति ने 26 जुलाई 2019 को प्रथम बस की हाजरी बाबा के चरणों में लगाई जिससे भक्तो ने श्री खाटू श्याम जी मंदिर,श्री सालासर बालाजी मंदिर एवम दादी रानी सती मंदिर के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इसके बाद समिति द्वारा समय समय पर श्री खाटू श्याम जी के साथ साथ वृंदावन , गोवर्धन, हरिद्वार और नीलकंठ जी के लिए भी धार्मिक बसों का आयोजन किया गया। समिति द्वारा भविष्य में माता वैष्णो देवी के लिए भी बस यात्रा प्रारंभ के जायेगी। समिति का उद्देश्य बस यात्रा के माध्यम से सभी व्यक्तियों को उनके जीवनकाल में सभी तीर्थ स्थानों के दर्शन करवाना है।इसी के साथ साथ समिति द्वारा प्रत्येक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को बाबा श्याम का महामंत्र "ॐ श्री श्याम देवाय नमः" का महाजाप प्राचीन श्री श्याम मंदिर पीपल वाली गली रोहतक में सुबह 7 से 8 बजे तक किया जाता है।

समिति द्वारा गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए 01 दिसंबर 2021 को भोजन पास का शुभारंभ किया जिसके माध्यम से प्रतिदिन जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क भोजन कराने का समिति के सदस्य द्वारा संकल्प लिया गया जो की सभी सदस्यों और बाबा श्याम की कृपा से प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रोहतक शहर में आज कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति समिति के सदस्यो से भोजन पास प्राप्त कर समिति द्वारा निर्धारित 6 भोजनालयों में मुफ्त भोजन प्राप्त कर सकता है।

समिति द्वारा शुरू किए गए भोजन पास समिति के सदस्यो के साथ 1500 से भी ज्यादा व्यक्तियों तक पहुंच गए है जो अपने अपने क्षेत्र में भोजन पास बांट कर जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता कर रहे है।

अच्छे व जरूरतमंद बच्चों के लिए 01 फरवरी 2021 को समिति द्वारा निशुल्क शिक्षा कार्ड का शुभारंभ किया गया जिसके माध्यम से बच्चो को समिति के तरफ से निशुल्क बेसिक कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है और ये सब भी समिति के सदस्यों के प्रयास और बाबा श्याम की कृपा से ही संभव हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में समिति द्वारा अन्य सेवाएं प्रदान करने का प्रयास जारी है।

बाबा श्याम की कृपा से समिति द्वारा लावारिस व बेसहारा पशु- पक्षियों एवं गौ माताओं के भोजन की व्यवस्था समय समय पर की जाती रहती है। जिसमे दाना,गुड़, हरा चारा, व गौ ग्रास आदि शामिल है।

समिति द्वारा गरीब कन्या विवाह सहयोग योजना के तहत जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में ज़रूरी समान जैसे अलमारी, बैड, सिलाई मशीन, फ्रीज़ आदि सहयोग के रूप में प्रदान कर उनकी सहायता की जाती है।अभी तक समिति द्वारा 20 से अधिक कन्याओं के विवाह में सहयोग कर उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की है।

समिति द्वारा प्राप्त धनराशि भोजन पास, कन्या विवाह, साक्षरता अभियान के तहत दान दाताओं के माध्यम से ही किसी जरूरतमंद तक पहुंचता है जिसका पूरा श्रेय और पुण्य लाभ आप को ही मिलता है।

ये सभी संकल्प समिति के सदस्यों द्वारा मासिक सहयोग राशि से पूरे किए जा रहे है जिसके लिए समिति अपने सभी सदस्यो का दिल से आभार प्रकट करती है।

Founders of Shree Khatu Shyam Yatra Samiti

sachin-jain-team-member

Sachin Jain

FOUNDER

ashish--team-member

Ashish Bansal

FOUNDER

gaurav-team-member

Gaurav Jain

FOUNDER

ravindra--team-member

Rohit Jain

FOUNDER

Ravinder Sharma-team-member

Ravinder Sharma

FOUNDER

shubham-team-member

Shubham Jain

FOUNDER

Our Team Member

Name: Sachin Jain

Member Code : K0235
Address : Rohtak

Karyakarini Sadasya (8586959498)

Name: Sidhart Jain

Member Code : K0125
Address : Rohtak

Karyakarini Sadasya (8950552856)

Name: Umang Gupta

Member Code : K0028
Address : Rohtak

Karyakarini Sadasya (8950457875)

Name: Vikas Gupta

Member Code : K0032
Address : Rohtak

Karyakarini Sadasya (9255415215)

Name: Vipin Gupta

Member Code : K0095
Address : Rohtak

Karyakarini Sadasya (9416147686)

Name: Vipin Mittal

Member Code : K0182
Address : Rohtak

Karyakarini Sadasya (9017308648)

Name: Yogesh Verma

Member Code : K0057
Address : Rohtak

Karyakarini Sadasya (9034705609)